Indian Railway : ब‍िहार की इन ट्रेनों में नहीं होगा वेट‍िंग टिकट का झंझट ! रेलवे ने क‍िए ये खास इंतजाम..

Indian Railway : अगर आप बिहार के किशनगंज और राजस्थान के अजमेर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस ट्रेन सेवा (अजमेर-किशनगंज स्पेशल ट्रेन) में अस्थायी कोच जोड़ने का फैसला किया है. इससे सफर के दौरान सीट कन्फर्म होने का इंतजार करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है। अब उन्हें इस ट्रेन में कंफर्म सीट मिल सकती है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस ट्रेन सेवा में 01 थर्ड एसी और 02 सेकंड स्लीपर क्लास के डिब्बों को अस्थायी रूप से बढ़ाया जा रहा है.

गाड़ी संख्या 15715/15716, किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को 26.07.22 को किशनगंज से और 28.07.22 को अजमेर से अस्थाई तौर पर 01 थर्ड एसी और 02 सेकंड स्लीपर क्लास कोच द्वारा बढ़ाया जा रहा है।

इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी इस ट्रेन में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। दोहरीकरण कार्य के कारण अकबरपुर-कथरी-गोशाईगंज स्टेशनों के बीच किए जा रहे यातायात ब्लॉक के दौरान निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा:-

  1. ट्रेन संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर ट्रेन सेवा जो 26.07.22, 29.07.22, 31.07.22 और 02.08.22 (04 ट्रिप) को किशनगंज से बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा रूट से चलेगी.
  2. ट्रेन संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेल सेवा जो 25.07.22, 26.07.22, 28.07.22, 01.08.22, 02.08.22 और 04.08.22 (06 ट्रिप) को अजमेर से निकलेगी, छपरा होते हुए निकलेगी- इसका संचालन गोरखपुर-बाराबंकी के रास्ते किया जाएगा।

Leave a Comment