1 अप्रैल से बदल जाएगा सरकारी स्कूलों जुड़ा ये नियम, अभिभावकों के लिए आया नया अपडेट….

Bihar School News : 1 अप्रैल से बिहार (Bihar) के सभी प्रारंभिक स्कूल से लेकर 12वीं तक की स्कूल के नियम कानून बदल जाएंगे। बिहार की स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कई बदलाव किए जा रहे हैं। नए सेशन (Session) से स्कूल में कुछ नियम लागू होंगे।

बता दें कि स्कूलों में शिक्षकों की फोटो युक्त बैनर लगाए जाएंगे। लगाए गए फोटो (Photo) के साथ ही शिक्षकों के नाम और वे कौन सी विषय पढ़ाएंगे यह भी लिखा जाएगा। जिन शिक्षकों की बीपीएससी (BPSC) परीक्षा पास कर नियुक्ति हुई है उनके फोटो के पास लिखे नाम के पहले बीपीएससी जोड़ा जाएगा। इससे यह फायदा होगा की तस्वीर देख छात्र और अभिभावक शिक्षकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेंगे।

100% अटेंडेंस अनिवार्य

नए सत्र में शिक्षकों की 100% उपस्थिति अनिवार्य है। जबकि बच्चों की 75% अटेंडेंस होना जरूरी है। जो शिक्षक 100% अटेंडेंस वाली बात पर अमल नहीं करेंगे और अनुपस्थित रहेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नए शैक्षणिक शास्त्र 2024-25 में स्कूल की पढ़ाई को निरंतर करना और बच्चों को दक्ष बनाए जाने पर जोड़ दिया जाएगा। एक रूटिंग तैयार किया जाएगा। इस रूटिंग को स्कूल के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा।