क्या आप जानते हैं इस देश में समोसा खाने पर मिलती है सजा, जानिए- क्यों है बैन ?

Interesting facts: भारतीयों को यदि पूछा जाए कि उनका फेवरेट स्नेक्स क्या है तो बहुत सारे लोगों का जवाब होगा समोसा (Samosa)। समोसा भारतीयों का पसंदीदा स्नैक्स (Snacks) है। कोई बर्थडे पार्टी हो या घर पर मेहमान आए हो लोग उन्हें समोसा ही खिलाते हैं। मगर एक ऐसी जगह है.

जहां भारतीय लोगों की फेवरेट (Favourite) समोसा (Samosa) को बैन कर दिया गया है। यहां पर समोसा बेचने, बनाने और खाने वाले को कड़ी सजा हो सकती है। इस वजह से कोई भी व्यक्ति यहां पर समोसा खाने से डरता है। तो चलिए जानते हैं कौन सा है यह देश और क्यों यहां समोसा खाने पर बैन है।

इस जगह समोसा खाने पर है बैन

जहां समोसा (Samosa) खाने पर बैन है वह देश साउथ अफ्रीका का सोमालिया देश है। यहां पर समोसा खाने, बनाने और बेचने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलती है। इसके पीछे एक खास वजह है।

दरअसल, सोमालिया देश के लोगों का यह मानना है कि समोसे का त्रिकोणीय आकार क्रिश्चियन कम्युनिटी (Christion Community) के बेहद करीब होता है। खबरों की माने तो यहां पर भुखमरी से मारे जानवरों के मीट का इस्तेमाल समोसे में किया जाता था। इसकी एक और वजह बताई जाती है कि समोसे का शेप आक्रमकता का शेप माना जाता है। इस वजह से इस देश में समोसा बैन है। यहां पर यदि कोई समोसा खाता, बनाता या बेचता है तो उसे सजा मिल सकती है।