बिहार : गंडक नदी पर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा यह शानदार पुल, जानें –

डेस्क : सारण के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सारण में गंडक नहर पर पुल का निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा हो जाएगा। बीते गुरुवार को निर्दलीय सच्चिदानंद राय के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी कहते हैं कि पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली के पुनर्वास योजना के समूह संख्या 7 के तहत मढ़ौरा शाखा नहर में गांव सहनवाजपुर एवं नारायणपुर पुल का निर्माण प्रस्तावित है। यहां प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा हो जाएगा।

यह पुल ग्रैमी बागी से 27.13 किलोमीटर ऊपर की ओर और 28.27 किलोमीटर नीचे की ओर बनाया गया है। कांग्रेस के मदन मोहन झा के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली के तहत सीवान, गोपालगंज और सारण जिले में स्थित नहरों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है।

इस योजना के पूरा होने पर तीनों जिलों में लगभग 1.5 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित होगी। उन्होंने बताया कि मधुबनी जिले के जयनगर में कमला नदी पर एक वियर का निर्माण किया गया है, जिसे बराज में बदलने का काम चल रहा है।

बैराज निर्माण पूरा होने पर 29 हजार 559 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा होगी। निर्दलीय महेश्वर सिंह के अल्पसूचित प्रश्न पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली की पुनर्स्थापना का कार्य 47 प्रतिशत पूरा हो चुका है। राज्य योजना के तहत गोपालगंज, सीवान और सारण जिले में स्थित नहरों के पुनर्वास के लिए पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली के पुनर्वास की योजना 2014 में 2061 करोड़ स्वीकृत की गई थी।