टोल पर फास्टैग के बिना लोकल गाँवों के छोटे- बड़े वाहन भी नहीं गुजर पाएंगे

डेस्क : NHAI के आदेश अनुसार नारनौल-पनियाला मोड़ नेशनल हाईवे पर सिरोही बहाली के पास स्थित टोल प्लाजा पर पूर्णतया फास्टैग लागू किया गया है। NHAI की गाइडलाइन के द्वारा यह कार्य आदेश अनुसार चालू हो गया है और सोमवार की रात से इस टोल पर फास्ट टैग लागू कर दिया गया है। यह फास्टैग गांव के मूल निवासियों के लिए भी है और अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसको दोगुना पैसा भरना होगा। फास्टैग लगा हुआ वाहन आसानी से टोल के जरिए गुजर जाएगा।

ऐसे में ग्राम के लोग इस टोल की प्रक्रिया को फ्री कराने की मांग कर रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर कोई भी व्यक्ति अपने वाहन में फास्टैग लगवाना चाहता है तो इसकी व्यवस्था बूथ पर कर दी गई है। बूथ पर बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहन तक सभी आते हैं ऐसे में अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए अलग-अलग तरह से पैसा कटता है। अगर कोई वाहन बिना फास्टैग लगाए पहुंच जाता है तो उसको वहीं पर फास्टैग लगवाना होगा, इस तरह की ख़ास सुविधा बूथ द्वारा दी जा रही है।

पूरे देश भर में टोल टैक्स की व्यवस्था को लागू किया जा चुका है। ऐसे में अगर आपकी गाडी में फास्टैग नहीं लगा है तो आपके लिए परेशानी हो सकती है। फास्टैग से जुड़ी किसी भी समस्या का निदान पाने के लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था कर रखी है। अगर, आप जानना चाहते हैं कि फास्टैग कहां से खरीदना है तो आप फास्टैग खुद से खरीद सकते हैं, पूरे देश भर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा 40 हजार से ज्यादा केंद्र तैयार किया गए हैं। जहां से आप फास्ट टैग खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको टोल बूथ पर जाना होगा और बूथ पर ही आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। जैसे ही आप यह सारे दस्तावेज जमा कर लेंगे तो आपको फास्टैग मिल जाएगा। इसके बाद आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड भी देना होगा जो अनिवार्य तौर पर लिया जाता है।

अगर आप फास्टैग लेना चाहते हैं तो एयरटेल पेमेंट बैंक या फिर पेटीएम से भी खरीद सकते हैं। इसके लिए एक अलग से फास्टैग का सेक्शन तैयार किया गया है। आपको उस पर क्लिक करना है और अपना वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है ध्यान रखें कि फोटो अपलोड करते वक्त आगे और पीछे का लिखा हुआ सब दिखना चाहिए फिर मात्र 100 रुपए की कीमत में आपको फास्टैग प्राप्त हो जाएगा और 200 रूपए की सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करनी होगी। ऐसे में समय-समय पर फास्टैग को रिचार्ज करने की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए 400 से 450 रूपए का खर्च आता है। किसी भी वक्त टोल से गुजरेंगे तो टोल टैक्स से खुद का खुद आपके बैंक से कट जाएगा और आपको कहीं नहीं रुकना पड़ेगा। यह सारा कार्य टोल टैक्स की व्यवस्था को कुशल पूर्वक चलाने के लिए किया जा रहा है।

Leave a Comment