Bihar में बनकर तैयार हुआ ‘World Class IT Park’, अब विदेशी कंपनियों के खुलेंगे ऑफिस…..

Bihar World Class IT Park : मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाने वाला दरभंगा अपने खास माहौल के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में दरभंगा में हवाई अड्डे के निर्माण के बाद उत्तर बिहार के लोगों में खुशी है।

वहीं, एक और तोहफा मिला है। दरभंगा के लहेरियासराय के रामनगर स्थित महिला आईटीआई के बगल में आईटी पार्क (Bihar World Class IT Park) का निर्माण पूरा हो चुका है। निर्माण एजेंसी ​​मार्च के अंतिम सप्ताह तक आईटी पार्क विभाग को सौंप देंगी। ऐसे में अब सिर्फ उद्घाटन ही बाकी रह गया है।

इस नवनिर्मित आईटी पार्क को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया का नाम दिया गया है। राज्य के दूसरे सबसे बड़े आईटी पार्क के रूप में जाने जानेवाले स्पार्क में डेढ़ दर्जन से अधिक विदेशी कंपनियां अपना कार्यालय खोलने जा रही हैं। इससे दरभंगा समेत पूरे मिथिलांचल और सीमांचल के आईटी सेक्टर से जुड़े युवाओं को फायदा होगा। यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए हर तरह की व्यवस्था की गयी है।

नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (NPCC) के साइट इंजीनियर विजय कुमार सिंह ने बताया कि आईटी पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. हर हाल में 31 मार्च से पहले इसे विभाग को सौंप दिया जाएगा.

इसके अलावा उद्घाटन से सबसे ज्यादा फायदा आईटी इंजीनियरों को होगा। इस आईटी पार्क के उद्घाटन के बाद यहां के इंजीनियरों को बिहार से काम करने के लिए बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।