Bihar में आटा हुआ महंगा – अनाज पर GST लगने के बाद दाल सहित इन चीजों के दाम में बढ़ोतरी, जानें – नया रेट.

डेस्क : आप सभी उत्पादों जैसे आटा गेहूं दाल चावल सभी पर जीएसटी लगा दी गई है। नॉन ब्रांडेड और ब्रांडेड हर तरीके की वस्तुओं पर अब कोई पक्षपात नहीं होगा। सभी पर अब जीएसटी लगाई जाएगी अब लूस सामान पर जीएसटी लगाने की वजह से मंडी में उथल-पुथल हो गई है। लूज आटा ₹2 प्रति किलोग्राम महंगा हो गया है वहीं दालों का भाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि अब लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है।

पहले लूज आटा और लूज प्रोडक्ट पर कोई भी जीएसटी नहीं थी लेकिन अब ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड प्रोडक्ट्स के बीच से भेद नही रह गया है। इसकी शुरुआत आटे से हो गई है। आटा ₹2 प्रति किलो महंगा हुआ है लेकिन आगे यह और ज्यादा महंगा होने की संभावना है। जिससे आगे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है मंडी अधीक्षक तालरेजा का कहना है कि किसी भी प्रोडक्ट के लिए कुछ नहीं कहा जा सकता।

सभी खाद्यान्न के वस्त्रों में लगातार 50 पैसे से ₹1 तक की वृद्धि रोजाना हो रही है ऐसे में लोगों का मानना है कि सभी खाद्यान्नों का 5% तक की वृद्धि होगी लेकिन लोगों ने यह कहा है कि की सरकार से यह कहा है कि हो सके तो उन्हें लूज प्रोडक्ट कोड जीएसटी के दायरे से बाहर रखना चाहिए। ऐसा करने से गरीब और निम्न वर्ग के लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी और वह आसानी से सभी खदानों का प्रयोग कर पाएंगे।

Leave a Comment