खुशखबरी! 3000 रुपया सस्ता हुआ Gold, दाम में आई बड़ी गिरावट, जानें – ताजा रेट..

डेस्क : बाजार में सोने का भाव 1,088 रुपये के उछाल के साथ 51,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की तरफ़ से इसकी जानकारी दी गई है। वहीं इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 50,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, अगर चांदी की कीमत की बात करें तो यह 411 रुपये टूटकर 58,159 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी का भाव 58,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि भारत के सोने के आयात शुल्क में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किये जाने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,088 रुपये की उछाल आई है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गया. जबकि चांदी की कीमत 19.76 डॉलर प्रति औंस पर लगभग बरकरार रही.

आपको बता दें कि साल 2020 के अगस्त महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. 2020 में अगस्त के महीने में सोने का भाव 55,400 रूपये प्रति दस ग्राम हो गया था. अब अगर इस ऑल टाइम हाई रेट की तुलना आज के भाव से किया जाय तो सोना 3,000 रूपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ बिक रहा है।

Leave a Comment