खुशखबरी! Gold के दामों में जबदस्त गिरावट, ₹5600 हुआ सस्ता, जानें – लेटेस्ट रेट

डेस्क : देश में अब त्योहारों के सीजन शुरूभी गया है। आने वाले दिनों में बड़े बड़े त्योहार आने वाले हैं। तो यदि ऐसे समय में आप सोना चांदी खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अभी भी अच्छा मौका है। अब सोना के दाम पिछले 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। पिछले तीन हफ्ते से लगातार सोने के दाम में गिरावट देखी गई है। जिसके बाद अब सोना 2050 रूपए सस्ता हो गया है। तीन हफ्तों के समय में जहां सोने हाजिर भाव में 2050 रुपए की गिरावट आई है तो वहीं चांदी की कीमत लगभग 6700 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई है।

इस समय सोना 50584 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 52472 रुपये प्रति किलो कारोबार कर रही है। साथ सोना भी अब तक के अपने हाई रेट से करीब 5600 और चांदी 27500 रुपये सस्ता बिक रहा है। साथ ही यदि चांदी की बात करें तो चांदी 450 रुपये महंगा होकर 52472 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन 52022 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट के भाव : शुक्रवार को बंद हुए रेट के हिसाब से 24 कैरेट वाला सोना 50584 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 50381 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 46335 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 37938 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 29592 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वीकेंड पर नहीं जारी होता है रेट : मालूम हो इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर सोने चांदी के दाम जाहिर नहीं किए जाते। जिसके हिसाब से हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 175 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50584 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

Leave a Comment