Indian Railway : बिहार के इस रूट पर चलेगी दो स्पेशल ट्रेन, दुर्गा पूजा को देखते हुए रेलवे ने लिया निर्णय..

डेस्क : दुर्गा पूजा की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए हर वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान इंडियन रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं। इंडियन रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी अब स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें पूरे अक्टूबर महीने में चलेंगी। इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग जल्द ही शुरू होगी। पूर्व रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी भी दी है। इसके अनुसार 2 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों में से 1 ट्रेनें सियालदा-गोरखपुर-सियालदा के बीच ही चलेगी। जबकि दूसरी ट्रेन हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा के बीच दौड़ेगी।

पूर्व रेलवे की इस घोषणा के अनुसार गाड़ी संख्या 03131 सियालदा-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन की सेवा 2 अक्टूबर से शुरू होगी। यह सेवा 30 अक्टूबर तक चलेगा। प्रत्येक रविवार रात 11:05 pm बजे सियालदह से प्रस्थान करेगी जो अगले दिन शाम 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदा पूजा स्पेशल ट्रेन सेवा 3 अक्टूबर से शुरू होगी। और 31 अक्टूबर तक चलेगा। यह विशेष ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार शाम 7:05pm बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन दोपहर 1:30 बजे तक सियालदह पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें पूर्व रेलवे के नैहाटी, बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और JCD स्टेशनों पर रुकेंगी।

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन की सेवा 1 अक्टूबर से शुरू होगी और 29 अक्टूबर तक चलेगी। यह हर हफ्ते की शनिवार को रात 10:55pm बजे हावड़ा से रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 2:15pm बजे रक्सौल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन सेवा 2 अक्टूबर से शुरू होगी और 30 अक्टूबर तक चलेगी प्रत्येक रविवार दोपहर 3.45 pm रक्सौल से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 07:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें पूर्वी रेलवे के बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधपुर और JCD स्टेशनों पर रुकेंगी।

Leave a Comment