Gold खरीदने वालो की बल्ले बल्ले! 7वे आसमान से मुँह गिरे सोना के दाम, जानें – नया रेट..

डेस्क : देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोने-चांदी के भाव में अंतर है। ऐसे में यहां हम देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं. इस खबर में प्रति 10 ग्राम 22 कैरट (22 कैरेट) और 24 कैरेट (24 कैरेट) सोने का भाव दिया जा रहा है. एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट बिना टैक्स के हैं, ऐसे में देश के बाजारों के रेट में अंतर होगा।

जानिए कल से आज तक कितने बदल गए सोने-चांदी के दाम : इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सोने का भाव 51064 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन यह 51169 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह आज सोना 105 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है. हालांकि इसके बाद भी सोना अब तक के उच्चतम स्तर से 5,136 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। अगस्त 2020 में सोने ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर बनाया था। उस समय सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं, चांदी का भाव आज 61067 रुपये प्रति किलो पर खुला है. चांदी पिछले कारोबारी दिन 61576 प्रति किलोग्राम की दर पर बंद हुई थी. इस तरह आज चांदी का भाव 509 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ खुला है.

जानिए एमसीएक्स पर सुबह किस रेट पर कारोबार हो रहा है सोना : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना कारोबार कर रहा है। सोने में अगस्त 2022 का वायदा कारोबार 63.00 रुपये की तेजी के साथ 50,897.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी का जुलाई 2022 का वायदा कारोबार 28.00 रुपये की तेजी के साथ 60,965.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिका में सोना 4.13 डॉलर की गिरावट के साथ 1,842.91 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 21.69 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है।

Leave a Comment