शहनाज गिल, दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करने जा रहे हैं इतना बड़ा काम -जिसका किसी ने सपने में नहीं सोचा होगा
डेस्क : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पहली बार शहनाज गिल खुलकर सामने आई है। कुछ देर पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। शहनाज ने अपनी और सिद्धार्थ की फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट दे रही हैं और कल 12:00 बजे वह कुछ रिलीज करने वाली हैं।

अब यह गाना होगा या फिर कोई वीडियो ? इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन यह जो भी होगा शायद शहनाज और सिद्धार्थ के फैंस को इमोशनल कर देगा। सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी इस वक्त सबसे बेमिसाल जोड़ी कही जाती थी लेकिन किसे पता था कि शहनाज और सिद्धार्थ मिलने से पहले ही बिछड़ जाएंगे। 2 सितंबर को सिद्धार्थ इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे, तब से शहनाज सदमे में है।
फिलहाल के लिए शहनाज़ गिल सदमें से धीरे-धीरे उभर रही हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया था। शहनाज की वजह से उनको इतना पसंद किया गया कि सारे रिकॉर्ड टूट गए। फिलहाल तो लोगों को बस कल का इंतजार है। कल दोपहर 12:00 बजे शहनाज यह सरप्राइज़ जनता के आगे रिवील कर देंगी।