क्या ईमानदार अफसर समीर वानखड़े का नाम समीर दाऊद वानखेड़े है ? शाहरुख खान की अनोखी चाल जिससे चकरा गए अफसर
डेस्क : समीर वानखेड़े, शाहरुख खान से पंगा लेकर पूरी तरह से फंस गए हैं। आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद से ही उनकी मुसीबतें बढ़ रही हैं। पहले उनके ऊपर रिश्वत का मामला आरोपित किया गया था लेकिन अब उनके ऊपर धर्म को लेकर भी प्रहार किया गया है। दरअसल NCP पार्टी के नेता नवाब मलिक लगातार यह कह रहे हैं कि समीर वानखेड़े का असली नाम समीर दाऊद वानखेड़े हैं और वह मुसलमान हैं।

उन्होंने खुद को दलित बताकर आरक्षण लिया और फिर नौकरी हासिल की। इसके अलावा नवाब मलिक ने वानखेड़े की पहली शादी का वह सर्टिफिकेट भी दिखाया हैं जिसमें उनका नाम समीर दाऊद वानखेडे लिखा है। इतना ही नहीं जिन मौलाना ने वानखेड़े की शादी कराई उन्होंने दावा किया है कि समीर ने जब शादी की थी, तब तक वह मुसलमान थे, इन आरोपों के बाद अब वानखेड़े पर सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या उन्होंने फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल की ?

एक तरफ वानखेड़े के खिलाफ 25 करोड़ की रिश्वत के मामले में जांच शुरू हो गई है, वहीं उनके नौकरी के फर्जीवाड़े को लेकर भी तलवार लटकना शुरू हो गई है। अगर वानखेड़े के खिलाफ सभी आरोप सही पाए जाते हैं तो उनकी नौकरी तो जाएगी, इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा क्योंकि फर्जीवाड़ा करके नौकरी लेना कानून के मुताबिक़ जुर्म है।