तस्करी का बड़ा खेल! गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से ₹7 करोड़ का 14 टन लाल चंदन जब्त..

कच्छ (गुजरात) : यह किसी मूवी का सीन नही है क्योंकि यह सच्च है एक ऐसा सच्च जो अक्सर समुद्री तट पर देखा जाता है। हिंदुस्तान का सबसे बड़ा और बिजी बंदरगाह गुजरात मे है यहां हर दिन सैकड़ों शिप सामानों का आयात निर्यात करते है। लेकिन पिछले कुछ समय से डीआरआई की पैनी नज़र है और इसी कड़ी में गुजरात के कच्छ मे 14 तन लाल चंदन पकड़ा गया जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गुजरात का शहर है कच्छ जहां सबसे बड़े बंदरगाह है जिसका नाम है मुंद्रा पोर्ट और कांडला पोर्ट। यह दोनों बंदरगाहों में अक्सर कैफीन, सोना, ड्रग्स, और कई तरह के गैर कानूनी तरीके से सामानों का आयात निर्यात होता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया गुरुवार को जब एक कंटेनर शिप मुंद्रा पोर्ट के एमआसीटी टर्मिनल पर पकड़ा गया इसमें 14 तन लाल चंदन को लकड़ी का सामान घोषित कर देश के बाहर ले जाया जा रहा था। पर इस डील को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने विफल करदिया है और यह 7 करोड़ की चंदन की लकड़ी को जब्त कर लिया गया।

यह कंटेनर शिप मुंद्रा पोर्ट से दुबई के शारजाह बंदरगाह जाने के लिए लोड किया गया था। डीआरआई की टीम ने अपने खुफिया सूत्रों के माध्यम से इस शिप को रोक कर जब तलाशी ली तो यह कोई आम लकड़ी नही बल्कि चंदन की लकड़ी निकली। 14 तन की चंदन की लकड़ी की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 7 करोड़ रुपये है।

कहां से आई इतनी मात्रा में चंदन की लकड़ी? लाल चंदन की लकड़ी को अहमदाबाद के आईसीडी खोडियार से लोड किया गया और फिर मुंद्रा पोर्ट लाया गया। इसके बाद इसको कस्टम में यह शो किया गया कि यह एक आम लकड़ी है लेकिन डीआरआई की टीम ने इस आम दिखने वाली लकड़ी का भंडाफोड़ दिया। फिलहाल जांच जारी है क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में पोर्ट के अंदर समान लाना और वो भी बिना किसी की मदद से यह नामुमकिन है।

इससे पहले भी कई बार मुंद्रा और कांडला बंदरगाह में अवैध रूप से सामानों की आयत निर्यात हो चुकी है। जांच कर रहे है अधिकारियों के लिए सबसे बड़ी टेढ़ी खीर यही है कि बंदरगाहों की सिक्योरिटी को कैसे तोड़ा गया। वहां हर जगह सीसीटीवी कैमरा, Indian नेवी की टीम, बंदरगाह पुलिस, और पोर्ट ऑथोरिटी रहते है। अगर आपके पास कोई भी चीज़ एक्सट्रा है जो आपने अपने सामानों में डिक्लेअर नही की है तो आप किसी भी कीमत पे बंदरगाह की सुरक्षा को पार नही करसकते।फिर इतनी बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ियों को लाना फिर उसी लकड़ी को कंटेनर शिप पे चढ़ाना, इस केस में काफी लोगों का हाथ है। शिप के कैप्टन से लेकर मुंद्रा पोर्ट ऑथोरिटी तक सबसे पूछताछ जारी है।

Leave a Comment