भारत के खिलाफ एकजुट हुए सभी इस्लामिक देश – नुपूर शर्मा के बयान से हिला पूरा IOC

डेस्क : भारत सभी धर्मों व संस्कृति का सम्मान करता है।इस्लामिक देश भारत को लेकर अब आक्रामक रुख अपनाने लगे हैं। नुपूर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान को लेकर भारत सरकार से माफी मांगने को कहा है। धार्मिक मामले बेहद संवेदनशील होते हैं। गैर सरकारी लोगों को भी ऐसे मामलों में सावधानी बरतना चाहिए। कतर में स्थित भारतीय दूतावास ने इस मामले में वहां की सरकार ने कहा कि सरकार ऐसे किसी बयान का कभी समर्थन करती है।

पैगंबर मोहम्मद पर दी गयी टिप्पणी को लेकर कतर, कुवैत, बहरीन को आया गुस्सा : मुस्लिम राष्ट्र कई बार बिना किसी वजह से वह भारत के मामलों में दखल देते हैं। जैसे जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की कार्रवाई पर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन मे दखल देना। ओआईसी ने इस वर्ष इस्लामाबाद में विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में कॉन्फ्रेंस बुलाया जो गलत था।भारत को इन मामलो मे सख्त रुख अपनाना पड़ा। ईरान और कुवैत ने भी पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी मामले पर भारत के सामने विरोध जताया है।

किसी देश के निजी मामलें पर बात करना गलत : भारत कभी किसी के निजी मामलों पर टिप्पणी नहीं करता है। ऐसे मामले कई देशों में होते रहते हैं तब उन्हें सरकार का समर्थन नहीं मिलता।

Leave a Comment