पूर्व CBI डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन, कोरोना से थे संक्रमित

डेस्क : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के पूर्व निदेशक साथ ही आईटीबीपी के पूर्व महानिदेशक और 1974 बैच के रिटायर्ड आईपीएस (IPS) अधिकारी रंजती सिन्हा का दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने से निधन हो गया है। आपको बता दें कि भारत के नेशनल समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार उन्होंने दिल्ली में शुक्रवार तड़के करीब 4.30 बजे अंतिम सांस ली।

ANI एजेंसी खबर के अनुसार गुरुवार रात को उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके कारण अचानक रंजीत सिन्हा की मौत हो गई। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने कई पद संभाल लेते हैं। रंजीत सिन्हा ने सीबीआई के निदेशक के रूप में रहने के साथ-साथ आईटीबीपी के भी महानिदेश बने थे। साथ ही उन्होंने कई अहम पदों पर रहते हुए जिम्मेदारियां भी संभाली थी। विदित हो कि रंजीत सिन्हा 1974 बैच के आईपीएस ऑफिसर के बाद ही उन्होंने सीबीआई के निदेशक का पद संभालने था। उससे पहले वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

Leave a Comment