घर बनाने वालो की चमकी किस्मत! 40,000 रुपये प्रति क्विंटल तक घट गए सरिया के रेट..

डेस्क : अगर आप भी अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो उसे पूरा करने का ये सही मौका है. सरकार की कोशिशों और कुछ सीजनल फैक्टर्स के कारण ग्रह निर्माण सामग्रियों की कीमतें कम हुई हैं. वहीं अगर सरिये की बात करें तो इसका भाव रोज ही गिरता जा रहा है. अभी यह साल है कि केवल दो महीने पहले रिकॉर्ड बना रहा सरिया अभी आधा रह गया है. इसके अलावा सीमेंट से लेकर ईंट की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है.

sariya iron

आपको बता दें कि किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन करने या फिर घर बनाने की बात हो मजबूती के लिए सरिया सबसे जरूरी चीज है. घरों की छत, बीम और कॉलम आदि बनाने में सरिये का अहम इस्तेमाल होता है. यहां तक नींव को भी सरिये से ही मजबूती मिलती है. इस सरिये का भाव केवल दो महीने पहले मार्च 2022 में आसमान छू रहा था. मार्च में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था. अभी यह कम होकर कई जगहों पर 40-45 हजार रुपये टन के पास आ गया है।

Iron Cement

गौरतलब है कि जब सरिया के दाम आसमान पर पहुंच रहे थे, तो सरकार ने एहतियात के तौर पर एक्सपोर्ट पर ड्यूटी को बढ़ा दिया. जिससे एक्सपोर्ट से ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया. जहां एक ओर एक्सपोर्ट को घटाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया था. जिससे दाम को नियंत्रित किया जा सके. बता दें कि सरकार का यह फैसला काम कर गया और अब लगातार सरिया के भावों में गिरावट देखी जा रही है।

Leave a Comment