Shark Tank India में आप कैसे पहुंच सकते है? जानिए- रजिस्ट्रेशन से लेकर पूरी डिटेल….

Shark Tank: यदि आपके पास भी कोई तगड़ा बिजनेस आइडिया (Business Idea) है। मगर आपको अपने बिजनेस के लिए फंड (Fund) की कमी है तो शर्क टैंक आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। शर्क टैंक का तीसरा सीजन आ चुका है।

अब तक शर्क टैंक का पहला और दूसरा सीजन काफी पॉपुलर हो चुका है। कई एंटरप्रेन्योर इस शो पर पहुंचकर अपनी बिजनेस आइडिया से सबको इंप्रेस कर चूके हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप शर्क टैंक जैसे शो पर कैसे पहुंचा जा सकता है?इसके लिए आपको कहां रजिस्ट्रेशन करना होगा? यदि आपका जवाब ना है तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल देंगे।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

शार्क टैंक में जाने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आपको चेक करते रहना होगा कि शर्क टैंक इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कब से खुल रहे हैं। यदि आपको शर्क टैंक इंडिया सीजन 3 के लिए रजिस्ट्रेशन करना है तो आपको पहले सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा या  sonyliv.com पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको अपने बिजनेस आइडिया को पिच करना होगा।

विडियो बनाकर बताना होगा बिसनेस आइडिया

अपने बिजनेस आइडिया को पिच करने के लिए आपको 3 मिनट की वीडियो अपलोड करनी होगी। जिससे शर्क टैंक इंडिया की टीम को आपके बिजनेस के बारे में आइडिया आ सके। इस वीडियो में आपको टीम को यह समझना होगा कि आपका बिजनेस आइडिया कैसे अलग है। और आप क्या नया कर रहे हो।

क्या होगा ऑडिशन प्रोसेस

यदि शर्क टैंक इंडिया की टीम को आपका बिजनेस आइडिया पसंद आता है तो आपको ऑडिशन के लिए चुना जाएगा। ऑडिशन में आपको अपना बिजनेस आइडिया शर्क टैंक की टीम के सामने बताना होगा। यदि उनको आपके आइडिया में दम लगता है तब आप शार्क टैंक इंडिया के शो पर जाने के लिए चुने जाते हैं।

इस तरह से होगी एंट्री

ऑडिशन राउंड पार करने के बाद आपको शर्क टैंक के शो पर जाने का मौका मिलता है। वहां मौजूद अनुभवी निवेदक आपके अंतिम पिच के आधार पर आकलन करेंगे। यदि उन्हें आपके बिजनेस में दम दिखाई देगा तो वे आपके वे निवेश करने के लिए तैयार होंगे। और आपको फंड मिलेगा।