Train Luggage : ट्रेन से कैसे भेज सकते हैं अपना पार्सल? जानें- कितना लगता है चार्ज?

Parcel Sifting Tips by Train : भारतीय रेलवे आज के समय में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बन चुका है यही वजह है कि आज भारतीय रेलवे हर रोज लगभग 22,593 ट्रेनों का संचालन करता है. जिसमें पैसेंजर ट्रेनों से लेकर माल की ढुलाई वाली माल गाड़ी ट्रेनें शामिल हैं.

ऐसे में भारतीय रेलवे पैसेंजर को सफर के साथ-साथ उनके सामान की शिफ्टिंग को लेकर भी सुविधा उपलब्ध कराती है. अगर आप भी ट्रेनों से सामान पार्सल (Parcel Sifting) करवाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि इसको लेकर भारतीय रेलवे ने क्या नियम बनाया?

करना होगा ये काम

  • इसके लिए सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट WWW.Parcel.india.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज करते हुए आपको लॉगइन कर लेना होगा.
  • अब आपके यहां पर एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको सामान भेजने वाले स्टेशन से लेकर पहुंचने वाले स्टेशन का नाम दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी, अब आपको उस ट्रेन को चुनना होगा जिससे आप सामान भेजना चाहते हैं.
  • अब आपसे उचित किराया मांगा जाएगा जिसे पेमेंट करके आप एक डिजिटल नोट प्राप्त कर लें ताकि आपके पास के प्रूफ रहे.
  • अब आपकी जिम्मेदारी खत्म हो जाएगी और रेलवे आपके सामान को गोदाम में रखकर अब के स्टेशन तक छोड़ देगी. यहां आपको राशिद दिखाकर अपना सामान प्राप्त कर लेना होगा.