Most Expensive Hotel : ये है देश के सबसे महंगे होटल, जहां एक रात का किराया 2.5 लाख से शुरू

India’s Most Expensive Hotel : इंडिया में एक से बढ़कर एक महंगे होटल है। कई ऐसे हैं जहां पर जाना आम लोगों के बस के बाहर है। इन होटलों में एक रात ठहरने के लिए आपको लाखों रुपए खर्च करने होंगे। आज जिन होटल (Hotel) के बारे में आपको हम बताने जा रहे हैं वहां पर लग्जरी सर्विसेज (Luxury Services) मिलती है। जिसमें डाइनिंग, पूल, स्पा, जिम जैसी सुविधाएं आपको दी जाएगी। तो चलिए देखते हैं भारत के कुछ सबसे महंगे होटलों की लिस्ट।

द लीला पैलेस

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दिल्ली (Delhi) में स्थित “द लीला पैलेस” की। आपको बता दें कि यह होटल (Hotel) काफी खूबसूरत और आलीशान है। यहां की रॉयल्टी का आप इस बात से पता लगा सकते हैं कि यहां एक दिन ठहरने के लिए आपको 22800 रूपए खर्च करने होंगे।

द ओबेरॉय उदय विलास

इस लिस्ट में उदयपुर (Udaipur) के द ओबेरॉय उदय विलास होटल का नाम भी शामिल है। इस खूबसूरत और आलीशान होटल का एवरेज शुरुआती किराया 42750 रूपए है।

द ओबेरॉय अमरविलास

इसके बाद नाम आता है द ओबेरॉय अमरविलास होटल की जो दिल्ली (Delhi) में है। यह होटल (Hotel) भी काफी खूबसूरत है। इस होटल का शुरुआती किराया 60000 रूपए है।

ताज फलकनुमा पैलेस

हैदराबाद में स्थित ताज फलकनुमा पैलेस का किराया कम से कम 45000 रूपए है। वहीं जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन का शुरुआती किराया 58,080 रूपए है।

ताज लेक पैलेस, उदयपुर

ताज लेक पैलेस उदयपुर (Udaipur) का खूबसूरत और आलिशान होटल है। इस होटल में आपको एक दिन ठहरने के लिए लाखों रुपए देने होंगे। बता दे कि यहां के हिस्टोरिकल 1 बैडरूम सुइट का चार्ज 1.16 लाख रूपए है। वहीं जयपुर का रामबाग पैलेस का में एक दिन ठहरने का किराया 1,81,600 रूपए है।