Indian Railway : 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूट में हुआ बड़ा बदलाव, जानें – ताजा Update..

डेस्क : सोमवार को मुजफ्फरपुर से जानें वाली सात ट्रेन दूसरे रूट से जाएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड पर हरिनगर व चमुआ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है जिस कारण से ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं बरौनी से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल जाने वाली 19038 अवध एक्सप्रेस मोतिहारी की जगह हाजीपुर रूट से चलेगी. तो वहीं अप सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस एवं अवध एक्सप्रेस 27 से 29 जून तक हाजीपुर रूट से चलेगी.

जानकारी के लिए बता दें कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 11 स्टेशनों पर 29 जून तक नहीं चलेंगी. ये ट्रेनें मोतीपुर, मेहसी, चकिया, मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा के अलावा उत्तर प्रदेश के सिस्वा बाजार व कप्तानगंज स्टेशन पर भी नहीं चलेंगी. इस बीच इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले लोगों को सप्तक्रांति व अवध एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से सफर करने के लिए मुजफ्फरपुर जाना होगा. तो वहीं दूसरी ओर डाउन साइड की ट्रेनें पहले से ही निर्धारित मार्ग पर चलेंगी.

गौरतलब है कि इस बीच अमरनाथ एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें कुछ स्टेशनों के बीच 100 मिनट से 45 मिनट की देरी से चलेंगी. वहीं 25 से 29 जून तक अप व डाउन गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेंगी. 19037 बांद्रा से बरौनी आने वाली अवध एक्सप्रेस 25 से 27 जून को दूसरे रास्ते से चलेगी। 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 27 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 व 29 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्तिगंगा एक्सप्रेस 27 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस 27 व 29 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Leave a Comment