जानिए- कौन है Nadia Chauhan? महज 17 साल की उम्र में खड़ा किया 8000 करोड़ का कारोबार….

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक ऐसी बिजनेस वूमेन (Business Women) के बारे में बताएंगे जिन्होंने ना तो विदेश में पढ़ाई की और ना ही कोई बड़ी डिग्री हासिल की। मगर अपनी मेहनत और दिमाग से उन्होंने 8000 करोड़ का कारोबार खराब कर दिया। हम बात कर रहे हैं पार्ले एग्रो कंपनी की मालकिन नादिया चौहान (Nadia Chauhan) की।

साल 2003 में ज्वाइन किया था बिजनेस

साल 2003 में नादिया ने अपने पिता की कंपनी पार्ले एग्रो (parle Agro) ज्वाइन की। साल 2017 तक इस कंपनी ने 4200 करोड़ के रेवेन्यू (Revenue) पर पहुंच गया। वहीं साल 2022-23 के आते-आते इस कंपनी का रेवेन्यू 8000 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी के इस ग्रोथ का सारा श्रेय नादिया को ही जाता है। 37 साल की नादिया आज कंपनी की की मार्केटिंग ऑफिसर और ज्वाइंट डायरेक्टर है।

ग्रेजुएशन के बाद शुरू किया कंपनी में काम

पार्ले एग्रो (Parle Agro) कंपनी की स्थापना साल 1985 में हुई थी। नादिया ने ग्रेजुएशन के बाद अपने पिता के बिजनेस को ज्वाइन कर लिया। तभी उनके पिता की कंपनी स्वीडिश कंपनी के मांगो प्रोडक्ट्स को टेट्रा पैक में बनाती थी। तब उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया कि कंपनी की 95 पैसे दी कमाई केवल एक प्रोडक्ट फ्रूटी से होती है।

किया अन्य प्रोडक्ट्स पर फोकस

नादिया ने अन्य प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की तरफ अपना ध्यान बढ़ाया। साल 2005 में उन्होंने एपी फिज (Appy Fizz) को लांच किया। जो काफी पॉपुलर हुआ। इस कंपनी ने देश के पहले नींबू पानी भी मार्केट में उतारा। उनकी कंपनी का पानी बैले (Bailey) को भी पसंद किया गया। इस प्रोडक्ट ने अकेले 1000 करोड़ का बिजनेस किया।

पार्ले एग्रो (Parle Agro) कंपनी ने Thums Up, Limca, Maaza,Gold Spot, और Citra जैसे प्रोडक्ट्स बाजार में उतरे हैं। नादिया का यह लक्ष्य है कि वह कंपनी की रेवेन्यू को साल 2030 तक 20 हजार करोड़ रूपए तक पहुंचाएगी।