अब होने जा रहा है इन 2 सरकारी बैंको का Privatization! कही आपका भी अकाउंट तो नहीं…

डेस्क : देश अब Privatization की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अब सरकार जल्द ही दो बैंकों का निजीकरण करने जा रही है।इस साल september तक निजीकरण शुरू हो जाएगा। सरकार की तैयारी लगभग पूरीसरकार का लक्ष्य सितंबर तक कम से कम एक बैंक का निजीकरण करना है। सरकार बैंकिंग अधिनियम में संशोधन करके पीएसयू बैंकों (PSB) में विदेशी स्वामित्व पर 20% की सीमा को हटाने के लिए तैयार है।

सरकार ने दो सरकारी बैंकों को shortlist किया है। ये बैंक होंगे प्राइवेट? सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों का निजीकरण करने को तैयार है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद, विनिवेश पर मंत्रियों का समूह निजीकरण के लिए बैंकों के नाम बताएगा।

ये है सरकार की योजना वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 22 में आईडीबीआई बैंक के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी। विरोध के बावजूद सरकार निजीकरण को लेकर स्पष्ट कर चुकी है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा था कि चालू वित्त वर्ष में एक बीमा कंपनी की बिक्री की जाएगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक को निजीकरण के लिए चुना गया था। इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया दो ऐसे बैंक हैं जो पहले private हो जाएगे।

Leave a Comment