मात्र 1400 रूपए में मिल रहा है हवाई यात्रा करने का मौक़ा -इस तरह करें टिकट बुक

डेस्क : इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है, बता दें कि जो भी लोग भारत में यात्रा करना चाहते हैं अब उनके लिए पॉइंट टू पॉइंट कनेक्टिविटी की तैयारी की जा रही है। ऐसे में बेहद ही कम किराया देकर हवाई यात्रा शुरू हो रही है। अब आप पॉइंट टू पॉइंट प्राकृतिक सुंदरता का लाभ जल्द ही उठा सकते हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने पर्यटकों का ध्यान रखते हुए कहा है कि इससे देश की सुंदरता और विविधता भरी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

ऐसे में शिल्लोंग और डिब्रूगढ़ के लिए 2 नवंबर 2021 से डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हो गई है। यहां का किराया मात्र 1400 रूपए है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि शिलांग और डिब्रूगढ़ में आने जाने के लिए ट्रेन से सफर करना पड़ता था। पहले सफर करने में लोगों का 12 घंटा बर्बाद हो जाता था। इस लंबी यात्रा करने के लिए लोग व्यस्त थे लेकिन अब 12 घंटे का रास्ता मात्र 1:15 घंटे में पूरा हो जाएगा।

अन्य जगह का भी जानें रेट

  • प्रयागराज से इंदौर – 3429 रुपये
  • लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये
  • इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये
  • लखनऊ से नागपुर – 3473 रुपये
  • नागपुर से लखनऊ – 3473 रुपये
  • इंदौर से प्रयागराज – 3637 रुपये
  • जम्मू से लेह – 1854 रुपये
  • लेह से जम्मू – 2946 रुपये
  • इंदौर से जोधपुर – 2695 रुपये
  • जोधपुर से इंदौर – 2735 रुपये

टिकट बुक करने के लिए आप https://www.goindigo.in/ पर जाकर बुक कर सकते हैं।

Leave a Comment