अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर ही मिलेगी शिक्षकों की सैलरी, विभाग ने जारी किया आदेश..

डेस्क : अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए सरकार एक नया नियम लेकर आई है। जिसके मुताबिक अब टीचर्स को बायोमेट्रिक अटेंडेंस देना होगा। स्कूल आने और जाने पर इन-आउट दोनों अटेंडेंस देना होगा। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों के वेतन को रोक दिया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।  

जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब बोयोमीट्रिक एटेंडेंस बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षकों की बायोमीट्रिक उपस्थिति में झारखंड के धनबाद का स्थान 23वां है। अब बिना बायोमीट्रिक उपस्थिति के वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा। ज्ञात हो की सरकार का यह नया नियम सरकारी शिक्षकों की बढ़ती हुई मनमानी पर रोक लगाने के लिए है।

गौरतलब है कि यह आदेश वीक्षण, परीक्षक कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षकों पर लागू नहीं होगा। झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने खराब बायोमीट्रिक डिवाइस को 15 अगस्त के पहले ठीक करवाने का निर्देश दिया गया है। अब देखना ये है कि सरकार की इस पहल का किस हद तक असर होता है और क्या नतीजा निकलता है।

Leave a Comment