बिहार : IRCTC होटल घोटाले के कारण बढ़ सकती हैं Tejashwi Yadav की मुश्किलें

डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली की अदालत में IRCTC घोटालों के मामले में पेश होंगे। पेशी में तेजस्वी यादव की जमानत पर निर्णय होना है। इस दौरान अगर तेजस्वी यादव की जमानत रद्द हो जाती है, तो उनके जेल जाने का खतरा बना है। CBI ने उनकी जमानत रद्द करने की अपील की है, जिसपर मंगलवार को सुनवाई होगी। इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी को CBI की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था और 18 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए भी कहा था।

क्या है IRCTC Hotel घोटाला ? तेजस्वी यादव के ऊपर पिता लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान IRCTC होटल घोटाले का आरोप है। लालू यादव वर्ष 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। इसी दौरान IRCTC के रांची और पुरी स्थित 2 होटलों को लीज पर निजी कंपनी सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। CBI ने यह आरोप लगाया था कि होटलों को प्राइवेट कंपनी को लीज पर देने के एवज में लालू यादव परिवार को कंपनी ने पटना के बेली रोड स्थित करीब 3 एकड़ की कीमती जमीन मिली थी।

CBI ने यह आरोप लगाया था कि पहले यह जमीन डिलाइट कंपनी को दी गई थी और उसके बाद जमीन को राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव की मालिकाना हक वाली लारा प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बेंच दे दी गई। रेलवे के होटलों को लीज पर देने की एवज में डिलाइट कंपनी को पहले बेशकीमती जमीन दी गई और बाद में उस कंपनी से लारा कंपनी ने काफी कम कीमत में जमीन को खरीद ली। डिलाइट कंपनी RJD के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की है। CBI इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *