UPSC परीक्षा में 3 बार फेल होने के बावजूद नहीं मानी हार, पति के मोटिवेट करने पर फिर मारी बाज़ी

डेस्क : इस दुनिया में सफलता मिलना आसान नहीं है। सरकारी नौकरी की तमन्ना रखने वाले युवा आजकल दिन रात एक कर के मेहनत कर रहे हैं। जब वह एक बार प्रयास करते हैं तो उनकी क्षमता कम हो जाती है और फिर धीरे-धीरे प्रयास करना छोड़ देते हैं। लेकिन, दूसरी और ऐसे लोग भी होते हैं जो प्रयास करना नहीं छोड़ते हैं और वह जब तक अपने लक्ष्य न हासिल कर लें तब तक वह लगे रहते हैं। ऐसे में आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी ही आईएएस अधिकारी के बारे में जिनका नाम तृप्ति अंकुश है।

ias tripti 3

तृप्ति अंकुश ने 2018 की यूपीएससी परीक्षा में 16 अंक लाकर सब को अचंभित कर दिया, बता दें कि इससे पहले भी वह तीन बार यूपीएससी की परीक्षा दे चुकी थी और विफल हो चुकी थी। जब वह परीक्षा की तैयारी कर रही थी तो नौकरी भी करती थी और शादी होने के चलते अपना परिवार भी संभालती थी, उनको कोई परेशानी आती थी तो परेशानियों को दरकिनार करते हुए वह लगातार मेहनत करती रहती थी फिर एक समय ऐसा आ गया जब उन्होंने यूपीएससी के इंटरव्यू तक सफर तय किया। लेकिन, वहां पर वह विफल हो गई।

IAS Tripti

तब वह अपने मन से हार चुकी थी और फिर उनको उनके पति ने समझाया कि उन्हें एक और प्रयास देना चाहिए। उन्होंने स्नातक के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई को चुना था जब इनकी स्नातक पूरी हो गई तो उनको जल्दी नौकरी भी मिल गई लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लगता था। इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र स्टेट सर्विस की तैयारी करना शुरू किया और उन्होंने महाराष्ट्र में रहते हुए भी नौकरी हासिल की। लेकिन, इसी के साथ-साथ उनका यूपीएससी की तरफ भी रुझान बढ़ गया और उन्होंने अपनी तैयारी को नई दिशा दी।

ias tripti 2

आईएस तृप्ति तैयारी कर रहे अन्य प्रतिभागियों के लिए कहती हैं कि परीक्षा में चयन होना मुश्किल है। लेकिन, आपका आत्मविश्वास आखरी वक्त तक बना रहेगा तो परीक्षा में पास होने से आपको कोई नहीं रोक सकता है। यहां पर कॉन्फिडेंस लेवल देखा जाता है। साथ ही अभ्यर्थी की एक परीक्षा तैयारी के दौरान ही हो जाती है, जो हार न मानने की परीक्षा होती है। आईएस तृप्ति का कहना है कि आपके साथ एक ऐसा परिवार खड़ा रहना चाहिए जो प्रतिपल आपको एहसास दिलाता रहे की हमेशा सकारात्मक सोच बनाए रखें और निरंतर एक दिशा में बढ़ने का प्रयत्न करते रहे।

Leave a Comment