गर्व! शहीद बहन की शादी में शामिल हुए ‘गरुड़ कमांडो’, हथेली बिछाकर दी विदाई…..

Bihar News : एक शहीद “गरुड़” कमांडो की बहन की शादी तब खास हो गया जब इस शादी में लगभग 16 गरूड़ कमांडो वहां पहुंच गए। और उन्होंने भाई होने का सारा फर्ज निभाया। इन कमांडोज ने सारा भार अपने ऊपर लिया। बहन को अपने भाई की कमी नहीं खलने दी।

16 गरूड़ कमांडो ने निभाया भाई का फर्ज

रोहतास के अशोक चक्र विजेता कमांडो ज्योति प्रकाश (Jyoti Prakash) ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। 2017 में शहीद हुए ज्योति प्रकाश (Jyoti Prakash) की बहन की शादी में 16 गरूड़ कमांडो पहुंच गए ताकि बहन को भाई की कमी ना खाले। 16 कमांडोज ने भाई होने का फर्ज निभाया। बता दें कि 18 नवंबर 2017 को ज्योति प्रकाश(Jyoti Prakash) पाकिस्तानी आतंकियों से लोहा लेते हुए जम्मू के बांदीपुर सेक्टर में शहीद हो गए।

हथेली पर उठाकर वरमाला के लिए स्टेज तक पहुंचाया

शाहिद ज्योति प्रकाश (Jyoti Prakash) के सिर पर तीन बहनों के शादी की जिम्मेदारी थी। शहीद ज्योति प्रकाश के दोस्तों ने भाई का फर्ज निभाया। उनकी छोटी बहन की शादी में 16 गरुड़ कमांडो पहुंचे। उन्होंने बहन को हथेली पर उठाकर वरमाला की स्टेज तक पहुंचा।

दूसरी बहन की शादी में भी पहुंचे 11 गरूड़ कमांडो

साल 2019 में उनकी दूसरी बहन की शादी में भी 11 गरुड़ कमांडोज ज्योति प्रकाश के गांव बदला डीह पहुंचे। और उन्होंने भाई का फर्ज निभाते हुए बहन को विदा किया। उन्हें अपने भाई की कमी न खले इसकी वजह से यह कमांडोज शादी में पहुंचे। उन्होंने भाई होने का सारा फर्ज निभाया।