जज़्बे को सलाम: पहले IIT फिर 2 बार IPS और अंततः IAS बनकर किया इस महिला ने अपना संकल्प पूरा

डेस्क : यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए नौजवानों को दिन रात एक करके अपना खून जलाना होता है। मेहनत करनी होती है और तब कहीं जाकर एक दिन उनकी सफलता रंग लाती है। कुछ ऐसा ही नजारा हमें देखने को मिला जहां यहाँ पर जहाँ एक मध्यवर्गीय लड़की ने अपनी मेहनत के दम पर पहले आईआईटी का एग्जाम निकाला। उसके बाद दो बार आईपीएस के लिए सिलेक्ट हुई और आखिरकार एक आईएएस बन गई।

आज हम बात करने वाले हैं निधि बंसल के बारे में जो कि मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं। वह मध्यप्रदेश के कैलारस कस्बे के मुरैना से आती हैं, जहां पर उनके पिता एक व्यापारी है। वह बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज थी। वह आईआईटी की तैयारी करना चाहती थी, जिसके लिए वह कोटा चली गई। वहां पर उन्होंने जमकर तैयारी की फिर उनका सिलेक्शन आईआईटी मद्रास में हो गया। इसके बाद उन्होंने एक बड़ी कंपनी में नौकरी की लेकिन नौकरी में एक खालीपन बना रहा। खालीपन के चलते उन्होंने बड़ी परीक्षा की तैयारी करनी शुरू कर दी। उन्होंने फैसला किया कि वह यूपीएससी की परीक्षा देंगी और 2016 में उन्होंने अपना पहला अटेम्प्ट दिया, इस पेपर में उनकी 219 रैंक आई। तब उनको त्रिपुरा का कैडर मिला और वह आईपीएस बन गई।

लेकिन उनको तो आईएएस बनने का जुनून सर पर सवार था। इसके लिए उन्होंने 2017 में भी पेपर दिया और उनको 226 रैंक हासिल हुई। इसके बाद भी वह आईपीएस के लिए ही चुनी गई और उनको झारखंड कैडर प्राप्त हुआ। लेकिन, फिर उन्होंने 2018 में परीक्षा दी और इस परीक्षा में वह पास नहीं हो पाई। वह अपने परिणाम से काफ़ी निराश हो गई। लेकिन, फिर उन्होंने हार नहीं मानी और वह 2019 की परीक्षा में बैठी। इस बार उनको 23 रैंक मिला और वह अपने पांचवें प्रयास में एक आईएएस अधिकारी बन गई।

Leave a Comment