अब देशभर में अपनाया जाएगा Bihar का बिजली स्मार्ट मीटर, केंद्र ने बनाया रोल मॉडल..

डेस्क : बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर बिहार अब देशभर में एक रोल मॉडल बन गया है। अब देश के सभी राज्यों में बिहार की तर्ज पर स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को अपनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने अब सभी राज्यों को यह मॉडल अपनाने को कह दिया है। दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान के उदयपुर में ही एक सम्मलेन आयोजित किया गया था, जिसमें देश भर के ऊर्जा मंत्री भी शामिल हुए थे।

इस सम्मलेन के दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री RK सिंह ने बिहार के स्मार्ट मीटर मॉडल की आलोचना की। इतना ही नहीं, उन्होंने देशभर में बिहार मॉडल को अपनाने तक को कह दिया। आपको बता दें कि इस सम्मलेन में बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के जगह दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार शामिल हुए। दरअसल, बिजेंद्र प्रसाद यादव की तबीयत आजकल खराब चल रही है। यही वजह है कि वे इस सम्मलेन से दूर ही रहे।

आपको बता दें, यह सम्मलेन 3 दिनों तक चला, जिसमें पहले दिन देश भर की बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा भी हुई। इसके बाद ऊर्जा मंत्रालय के अधीन कार्यरत REC लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निदेशक आर लक्ष्मणन ने स्मार्ट बिजली मीटर की उपलब्धियों पर एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया।

Leave a Comment