BSNL 329 Pack: बंद होने जा रहा है BSNL का 329 वाला ब्रॉडबैंड प्लान, जानिए क्या थे इसके फायदे

BSNL 329 Pack: भारत की जनि मानी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया है नया नोटिस। और अगर आप BSNL यूजर हैं तो यह ख़बर आपके लिए बहुत इंपोर्टेंट साबित होने वाला है। दरअसल BSNL ने अपने एक सस्ते प्लान को हटाने का ऐलान किया है। BSNL अपने 329 रुपये वाला एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान को 30 जुलाई 2023 से बंद करने वाला है। हालांकि कंपनी ने इस प्लान को बंद करने का फैसला क्यों लिया है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं BSNL इब प्लान को सभी स्टेट से बंद नहीं करने जा रहा है। इस प्लान को कंपनी सिर्फ बिहार-झारखंड, असम, आंध्र प्रदेश जैसे कुछ गिने-चुने राज्यों से ही बंद करेगा।

क्या थे इस प्लान के फायदे?

BSNL के इस प्लान में 20Mbps की स्पीड से 1000GB डाटा की सुविधा दी जाती थी। इस प्लान से रिचार्ज करने वालों को 1000GB डाटा के इस्तेमाल के बाद इंटरनेट की स्पीड 4Mbps हो जाती थी। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया था। इसके साथ ही इसमें फिक्स्ड-लाइन वॉयस कॉलिंग कनेक्शन दिया जा रहा था। जिससे ग्राहकों को आपको फिक्स्ड लाइन के लिए कोई पैसे नहीं देने होते थे। इसके अलावा इस प्लान को उसे कर रहे यूजर्स को हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रहीथी। बीएसएनएल इस प्लान के जरिये और ब्रॉडबैंड कंपनियों को करि टक्कर दे रहा था।

क्या दिया गया है रिपोर्ट में?

आपको बता दें कि हाल ही में ट्राई ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कह गया है कि अप्रैल 2023 के महीने में सिर्फ जियो और एयरटेल को ही नए ग्राहक मिले हैं जबकि बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। इसका मैं रीज़न मन जा रहा है की एयरटेल और जिओ अपने उसेर्स को 5 जी की हाई स्पीड के साथ नेटवर्क कनेक्टिविटी दे रहा था। हालांकि कंपनी ने इस प्लान को बंद करने का कोई रीज़न नहीं बताया है। लेकिन ये लोगो द्वारा कयास लगाया जा ेरहा है की इस प्लान के बंद होने के पीछे कंपनी को हो रहे नुकशान हो सकते है। इस रिपोर्ट में यह भी दिया गया है कि किस कंपनी के कितने यूजर्स हैं। जैसे अभी जियो का यूजर बेस 441.92 मिलियन, भारती एयरटेल का 244.37 मिलियन, वोडाफोन आइडिया का 123.58 मिलियन, बीएसएनएल का 25.26 मिलियन और एट्रिया कन्वर्जेंस का 2.14 मिलियन है।

Leave a Comment