Bihar Niyojit Teacher Strike: बिहार में नियोजित शिक्षकों का आज भी जारी है आंदोलन, जानिए क्या कहा नियोजित शिक्षकों ने

Bihar Niyojit Teacher Strike: बिहार में नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर 2 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन का निर्धारण नियोजित शिक्षकों ने 2 दिनों पहले ही कर लिया था जिसके तहत आज आज यानि बुधवार को भी शिक्षकों ने घेरा डालो, डेरा डालो अभियान को जरा रखा हुआ है। इस अभियान के तहत नियोजित शिक्षक अपने स्थानीय विधायकों और विधान पार्षदों के आवास पर डेरा डाले हुए है और आज तक डटे हुए है।

इस मामले पर बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि “हमारा एक ही मांग है कि जितने भी नियोजित शिक्षक हैं सरकार उनको राज्य कर्मी का दर्जा दे। इसके साथ ही राज्य कर्मी को जो भी सुविधाएं दी जाती हैं वो साडी सुविधाएं सरकार हमें भी पूरी तरीके से दें। इसके आलावा हमारे जितने भी नियोजित शिक्षक साथी हैं सरकार उन्हें पुरानी पेंशन योजना के तहत सभी लाभों को प्रदान करे।

इस मामले पर सरकार की तरफ से यह कहा गया था की मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार शिक्षक अभ्यर्थियों से बात करेंगे। लेकिन नीतीश कुमार ने शिक्षकों से कोई मुलाकात नहीं की। जिसपर एक नियोजित शिक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से जो बयान दिया गया है वो सिर्फ आंदोलन को शांत कराने के लिए दिया गया है। इस मामले पर आगे कहते हुए नियोजित शिक्षकों ने कहा की हम लोगों का विश्वास सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर से बिलकुल ही उठ गया है।

इससे पहले चुनाव के समय महागठबंधन की सरकार के मेनिफेस्टो में कहा गया था कि जब सरकार बन जाएगी उसके बाद सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जायेगा, इसके समान काम का समान वेतन देने के साथ पुरानी पेंशन स्कीम भी नियोजित शिक्षकों के लिए लागू की जाएगी। लेकिन इसके सरकार बनाने के बाद इन सभी वदओ को दरकिनारे कर दिया गया। जिसके बाद हमने अभी भी सरकार को 10 से 15 दिन का समय दिया है। अगर सरकार फिर भी इस मामले पर हम लोगों से बातचीत नहीं करती है। तो एक बार फिर से सभी नियोजित शिक्षक वापस से आंदोलन पर उतरेंगे। इसके आलावा शिक्षकों ने बीजेपी का विधानसभा घेराव कार्यक्रम को लेकर कहा कि हमारा बीजेपी को नैतिक समर्थन रहेगा।

Leave a Comment