Google New AI: बहुत जल्द आने वाला है गूगल का नया एआई, मेडिकल एक्सपर्ट जैसे मिलेगी बिमारियों की जानकारी

Google New AI: आज पूरी दुनिया में एआई का यूज़ इतना बढ़ गया है की लोग अब लगभग हर एक चीज़ के लिए एआई का ही उपयोग कर रहे है। दुनिया की लगभग हर एक आईटी कंपनी ने अपने अपने एआई को विश्व स्तर पर लॉन्च कर दिया है। लेकिन आजकल जितने भी एआई दुनिया में मौजूद है वो सभी सामान्य जानकारी ही देते हैं। इनमे से एक भी एआई ऐसा नहीं है जो किसी टॉपिक पर एक्स्पर्ट ओपिनियन दे सके। ऐसे में मार्केट में एक एक्सपर्ट एआई चैटबॉट की लम्बे समय से बहुत जरूरत थी। इसी कमी को पूरा करने के लिए बहुत जल्द Google अपना नया एक्सपर्ट एआई चैटबॉट को लॉन्च करने वाला है। Google का यह नया एआई चैटबॉट मेडिकल और बीमारियों से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब को एक एक्सपर्ट की तरह देगा।

क्या कहता है रिपोर्ट?

एक रिपोर्ट के मुताबिक गुगल के नए एआई चैटबॉट का नाम कंपनी की तरफ से Med-PaLM 2 रखा गया है। जिसकी टेस्टिंग अमेरिका के Mayo Clinic में अप्रैल 2023 से ही की जा रही है। आपको बता दें कि PaLM 2 गूगल बार्ड के सपोर्ट वाला एक लैंग्वेज मॉडल है, लेकिन भविष्य में यह यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। इस नए एआई के बारे में बताते हुए गुगल ने कहा है कि Med-PaLM 2 एआई एक डॉक्टर की तरह किसी भी बीमारि को लेकर लोगों को उचित सलाह दे सकता है। गूगल के इस नए एआई को एक्सपर्ट और डॉक्टर्स की मदद से बनाये गया है।

गूगल ने क्या दी जानकारी?

इसके बारे में बताते हुए गूगल ने कहा है कि यह नया एआई Bard, Bing और ChatGPT के मुकाबले किसी भी मेडिकल से जुड़े सवालों का एक्सपर्ट की तरह जबाब देगा। गूगल के इस नए एआई को मेडिकल एक्सपर्ट की हेल्प से बनाया जा रहा है। इसके अलावा गूगल ने ये भी दावा किया है कि इस नए एआई को यूज करने वाले यूजर्स का अपने डाटा पर पूरा कंट्रोल होगा। जिससे उनका डाटा कही पे भी लीक नहीं होंगे। इसका डेटा पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होगा जिसके बारे में गूगल को भी कोई जानकारी नहीं होगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गूगल ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है जिसमें कंपनी यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल एआई की ट्रेनिंग के लिए कर रही है।

Leave a Comment