Bihar के बेटियों के लिए खुशखबरी! इन छात्राओं के Account में क्रेडिट होंगे ₹50,000, जानें – विस्तार से..

डेस्क : बिहार में अब शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार द्वारा कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। मेघावी छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दिया जाता है। 1 अप्रैल 2021 के बाद से स्नातक यानी ग्रेजुएशन पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि 25000 से 50000 रुपए मिलने है।

आपको बता दें कि ग्रेजुएशन पास छात्र नए पोर्टल से ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए जायेंगे। शिक्षा विभाग के तरफ से इसके लिए एनआईसी से सॉफ्टवेयर भी तैयार कराए गए हैं। इस सॉफ्टवेयर का ट्रायल इसी माह यानी कि जुलाई 2022 तक ही किए जाने की संभावना है।

वहीं अगर यह ट्रायल सफल होता है तो इसके बाद पोर्टल से ऑनलाइन एप्लीकेशन लिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के मुताबिक इस पोर्टल पोर्टल में कई सारी सुविधाएं होंगी। इस पोर्टल में ऐसी कोई भी छात्रा अप्लाई नहीं कर सकती है जो इस के योग्य नहीं होगी। साथ ही गलत नाम होने पर भी एप्लीकेशन नहीं लिया जाएगा।

Leave a Comment