बिहार NEET टॉपर अक्षत रंजन ने कहा – सिर्फ कोचिंग के भरोसे नहीं, घर पर रोजना 9-10 घंटे पढ़ता था…

डेस्क : NTA ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित NEET परीक्षा का परिणाम बुधवार देर रात तक जारी कर दिया. इसमें बिहार के पटना निवासी अक्षत रंजन बिहार टॉपर बने हैं. अक्षत को 720 में कुल 700 अंक हासिल हुए हैं. हालांकि, अक्षत की ऑल इंडिया रैंकिंग 64वीं रही.

बिहार के पटना के अक्षत रंजन को ऑल इंडिया 64वां रैंक प्राप्त हुआ है। अक्षत को NEET UG 2022 में 720 अंकों में कुल 700 अंक मिला है। अक्षत रंजन एक तरह के बिहार के टॉपर हैं, लेकिन उन्होंने NEET में बिहार से आवेदन नहीं किया था। उन्होंने दिल्ली से NEET के लिए आवेदन किया था। यहीं कारण है कि NTA ने बिहार का स्टेट टॉपर अंकित कुमार को घोषित किया है। अंकित को 68वी रैंक प्राप्त हुआ है। उन्हें भी 720 में से कुल 700 अंक प्राप्त हुआ है।

अक्षत की हाइस्कूल तक की पढ़ाई सेंट माइकल से हुई है। इसी वर्ष 12वीं पास कर NEET में भी सफलता हासिल की है। अक्षत के पिता शशि रंजन एक इंजीनियर हैं। वहीं माता अनुभा प्रिया गृहिणी हैं। अपने बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल हैं। अक्षत रंजन ने कहा कि मैंने कोरोना काल में समय का बिल्कुल ही सही उपयोग किया। पढ़ाई पर फोकस रहा। शिक्षकों का भी काफी ज्यादा सहयोग मिला।

9 से 10 घंटे हर दिन सेल्फ स्टडी से काफी कुछ हासिल हुआ। सभी स्टूडेंट्स को NCERT पर ध्यान देना चाहिए। अधिक-से-अधिक प्रैक्टिस पर भी ध्यान देंवे। अपनी गलतियों को सुधारें और लगातार टेस्ट में बेहतर स्कोर भी करें। मैंने अपने मोबाइल में पढ़ाई के अलावा कोई भी एप नहीं रखा। मोबाइल और इंटरनेट का पढ़ाई में बेहतर से बेहतर इस्तेमाल किया। मैंने NEET की तैयारी आकाश इंस्टीट्यूट से पूरी की।

Leave a Comment