बिहार में बनकर तैयार हुआ देश का पहला रबर डैम, जानिए – कहां और किस नदी पर हुआ..

डेस्क : बिहार की भूमि कई मायनों में ही खास है. बिहार के गया जिले में लगने वाला पितृपक्ष का मेला पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. गया में फल्गु नदी के किनारे देश-विदेश से लोग पिंडदान करने पहुचते रहते हैं. अब इसी गया की धरती पर भारत का सबसे बड़ा रबर डैम भी बनाया गया है. इस डैम को बनने के साथ ही सालों से सूखी पड़ी फल्गु नदी में अब 10 फीट तक पानी लगा है. इसकी खास बात यह है कि अधिकांश समय सूखी रहने वाली इस नदी में अब सालों भर तक पानी रहेगा.

यह डैम 400 मीटर चौड़ा और 3 मीटर उंचा है. डैम बनने के बाद करीब ढाई किमी तक इसका पानी जमा रहेगा. रबर डैम के बनने के बाद से विश्वप्रसिद्ध गया में पिंडदान करने आने वाले लोगों को आचमन करने के लिए अब 2 फीट तक गड्डा नहीं करना होगा.विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास डैम- रबड डैम को विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के ही पास बनाया गया है. डैम बनने से फल्गु नदी में अब सालों भर तक पानी रहेगा. यहां देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री पूर्वजों के तर्पण के साथ अब आचमन भी कर सकेंगे. दरअसल, मान्यता यह है कि फल्गु नदी श्रापित है. यह नदी सीता जी की श्राप की वजह से हमेशा सूखी ही रहती थी. लेकिन डैम बनने के बाद इसमें अब सालों भर कम से कम 2 फीट पानी बहता रहेगा. इस डैम में बरसात के दिनों में बहने वाला पानी भी जमा होगा.

Leave a Comment