Indian Railway : दो नए स्‍टेशनों पर होगा फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव, जानें – नया टाइम टेबल..

Indian Railway : रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हर रेलवे ने भागलपुर के रास्ते चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस का गाजीपुर के गहमर स्टेशन पर भी ठहराव का निर्णय लिया है। 2 नवंबर से इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गाजीपुर के गहमर स्टेशन पर रुकने लगेगी। इस संबंध में सोमवार को पूर्व रेलवे ने यह अधिसूचना भी जारी कर दिया है। हालांकि, यह प्रायोगिक आधार पर 6 महीने के लिए अतिरिक्त ठहराव होगा।

2 नवंबर को मालदा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और 3 नवंबर से गाड़ी संख्या 13413 मालदा टाउन-दिल्ली (तीन-साप्ताहिक) फरक्का एक्सप्रेस सुबह 7:23 बजे गहमर में 2 मिनट के लिए रुकेगी। 2 नवंबर से दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13414 दिल्ली-मालदा टाउन (तीन साप्ताहिक) फरक्का एक्सप्रेस और 3 नंवबर को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी नंबर 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस शाम 5:27 बजे गहमर में 2 मिनट के लिए रुकेगी

भागलपुर रेलवे ने लौह पुरुष के योगदानों को याद किया : रेलवे सुरक्षा बल समेत भागलपुर रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार को एकता दिवस भी मनाया। भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल (लौह पुरुष) के योगदान को याद भी किया। वहीं, राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी ली। यानी, रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जयंती के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देशवासियों के बीच इस संदेश का प्रचार-प्रसार करने के संकल्प को दोहराया।

इससे पहले रेलवे कर्मियों ने लौह पुरुष के तैलचित्र पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर ने कहा कि उनका कद एवं व्यक्तित्व बेहद ऊंचा था। उन्होंने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए देश के रियासतों को एकजुट कर भारत को एक स्वतंत्र गणराज्य बनाया हैं। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर, चीफ यार्ड मास्टर प्रमोद कुमार, CIT RN पासवान व अन्य थे।

Leave a Comment