अब सोलर लाइट से रोशन होंगे बिहार – सभी पंचायत में स्ट्रीट लाइट का काम जल्द होगा शुरू..

डेस्क : बिहार छठ पूजा के बाद गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगनी शुरू होंगी। किस एजेंसी को कौन से प्रखंड में स्ट्रीट लाइट लगानी है, इसका निर्धारण जिलों की तरफ से कर दिया गया है। प्रखंड आवंटन के बाद अब जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को यह निर्देश है कि संबंधित एजेंसी से एकरारनामा की प्रक्रिया को तेज करें, ताकि स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य जल्द शुरू हो।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अंतर्गत संबंधित एजेंसी और जिला के पंचायत राज पदाधिकारी के बीच एकरारनामा होता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इसको लेकर पंचायती राज विभाग ने जिलों को एक दिशा निर्देश जारी किया है। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि सभी प्रखंडों में लाइट लगाने के लिए एजेंसी तय हो गयी है। जिलों से विभाग से आई रिपोर्ट के अनुसार 2 दर्जन प्रखंडों के लिए एकरारनामा भी कर दिया गया है। जिलों को यह भी निर्देश है कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए एजेंसी द्वारा जो सामग्रियां लायी जा रही हैं, उसे सुरक्षित रखने के लिए वेयरहाउस (गोदाम) का चयन करने में मदत करें, ताकि सामग्रियां सुरक्षित जगहों पर रखी जा सकें। सामग्रियों का अब जिलों में आना भी शुरू हो गया है

कुल 8067 पंचायतों में लगनी है : लाइट राज्य की कुल सभी 8067 पंचायतों में लाइट लगनी है। इसके अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के हर वार्ड में 10-10 स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। राज्य में 1 लाख 10 हजार ग्रामीण वार्ड हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत की अनुशंसा पर 10 अतिरिक्त लाइट महत्वपूर्ण स्थलों पर भी लगाई जाएंगी। यह स्थल संबंधित पंचायत के स्कूल, खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन, बाजार आदि भी हो सकते हैं। गांवों के चौक-चौराहे और गलियां भी रात में रोशन रहें, इसी मकसद से इस योजना की शुरुआत की गयी है। मुख्यमंत्री के 7 निश्चय पार्ट-2 में भी इसका प्रावधान किया गया है। बिजली के खम्भों पर इस लाइट को स्थापित करना है। 2 वर्षों में पूरे राज्य में यह कार्य पूरा करना है।

Leave a Comment