बिहार में 1 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीदी, जानें – इस बार कितना MSP मिलेगा..

डेस्क : बिहार के किसान भाइयों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है. दरअसल, इस बार बिहार सरकार प्रदेश में अगले माह यानी नवंबर माह से धान की खरीदी शुरू कर देगी. बिहार सरकार ने इसकी तैयारी राज्यभर में अभी से ही शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक इस बार नीतीश सरकार ने कुल 45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है.

2040 रुपये प्रति क्विंटल होगा समर्थन मूल्य : राज्य सरकार की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक अगले माह यानी नवंबर की पहली तारीख से उत्तर और दक्षिण बिहार में धान की खरीदी शुरू कर दी जाएगी. खरीफ सत्र 2022-23 में A ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रुपये और साधारण धान के लिए MSP 2040 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. इस साल भी पिछले वर्ष की ही तरह 45 लाख मैट्रिक टन धान और 20 लाख मैट्रिक टन चावल खरीदी का लक्ष्य किया गया है.

31 मार्च 2023 तक खरीद जारी रहेगी : जानकारी के मुताबिक इसबार भी बिहार सरकार बीते साल की तरह कुल 8463 पैक्सों के जरिए सरकार किसानों से धान खरीद करेगी. धान खरीदी के लिए कृषि विभाग की पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. सरकार को धान बेचने वाले इच्छुक किसानों की तय समय सीमा के अंदर रजिस्ट्रेश करा लें. इस बार 31 मार्च 2023 तक ये खरीद जारी रहेगी. इस अवधि में किसान अपने क्षेत्र के निर्धारित केंद्रों पर भी धान की बिक्री कर सकते हैं

Leave a Comment