पटना से दिल्ली का हवाई किराया 21000 रुपये – एयरलाइंस कंपनियों में मची लूट…

छठ मनाने बिहार आये कामकाजी लोगों को अब लौटने में मशक्कत करनी पड़ रही है। सभी ट्रेनें फुल हैं और ज्यादातर फ्लाइट्स का किराया 3 से 4 गुना तक बढ़ गया है। विमान किराये ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को पटना से दिल्ली जाने का फ्लाइट का किराया 21 हजार रुपये पार कर गया। सामान्य दिनों में इस रूट पर विमान का टिकट 4000 से 4500 रुपये के बीच ही होता है। वहीं, विमान के जरिए पटना से बेंगलुरु जाने के लिए 23 हजार और मुंबई के लिए अब 25 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

पटना से दिल्ली के लिए Vistara की फ्लाइट UK 718 का एक नवंबर का हवाई किराया 20788 रुपये है। जबकि स्पाइस की फ्लाइट SG 8729 का 1 नवंबर का किराया 19695 रुपये है। Indigo की रात 9.35 बजे जाने वाली फ्लाइट का किराया 11082 रुपये है। यह दिल्ली का 1 नवंबर का सबसे न्यूनतम किराया है। पटना से 1 नवंबर को बेंगलुरु के लिए Indigo की फ्लाइट 6E 805 का किराया 23 हजार 500 रुपये है। इसी दिन Go First G8273 का किराया 22 हजार 947 रुपये है।

पटना से मुंबई का 1 नवंबर का किराया करीब 25 हजार रुपये है। इस रूट पर फ्लाइट फेयर 7 से 8 हजार रुपये रहता है। अधिकतर विमानों में अब बुकिंग भी फुल हो चुकी है। मुंबई के लिए 1 नवंबर को सबसे सस्ती फ्लाइट गो फर्स्ट की जी 8352 है, जिसमें न्यूनतम किराया 13707 रुपये रखा गया है।

कोरोना से पहले सामान्य दिनों में पटना से दिल्ली रूट पर किराया 2500 से 3000 रुपये तक रहता था। छठ के बाद 2 से 4 दिनों तक किराया अधिकतम 12 हजार तक रहता था। साल 2018, 2019 तक यही स्थिति थी। वर्ष 2020 में दिल्ली का किराया 15 हजार के पास तक पहुंचा। वर्ष 2021 से सामान्य दिनों में भी पटना दिल्ली रूट का सामान्य दिनों का किराया 5 से 6 हजार रुपये तक रहने लगा और उत्सव के दिनों में तो यह 20 हजार रुपये के पास तक पहुंच जा रहा है। पर्व-त्योहार के दिनों में यह किराया 18 से 20 हजार के बीच रहा हैं । इस बार अधिकतम किराया बीते 5 सालों में सबसे महंगा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *