RJD MLA अनिल सहनी की सदस्यता रद्द, LTC घोटाले में पाए गए दोषी

डेस्क : लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD को बड़ा झटका लगा है. कुढ़नी से RJD विधायक अनिल सहनी (RJD Anil Sahani) की सदस्यता समाप्त कर दी गयी है. राज्यसभा सांसद रहने के दौरान LTC घोटाला (LTC Scam) मामले में उनकी सदस्यता को रद्द किया गया है. अनिल सहनी 2010 और 2018 में राज्यसभा सांसद बने थे. वर्तमान में RJD कोटे से विधायक थे. इस संबंध में बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से RJD विधायक पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान LTC घोटाले का आरोप लगा था. इस आरोप पर CBI जांच कर रही थी. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के ही लाखों रुपये का घोटाला हुआ थी. LTC घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को CBI ने केस दर्ज किया था. यह बात सामने आई थी कि बिना यात्रा किए 3 लाख 25 हजार की निकासी की गई है. CBI ने जांच के बाद सारे आरोपों को सत्य पाया था.

अनिल सहनी के बारे में जानें? अनिल सहनी उत्तर बिहार के कद्दावर निषाद समाज के नेता महेंद्र सहनी के पुत्र हैं. वो खुद भी राज्यसभा से सांसद थे. उनकी मृत्यु के बाद इन्हें राज्यसभा सांसद भी बनाया गया था. वर्तमान में अनिल सहनी ने RJD का दामन थामा था. कुढ़नी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और BJP से इस सीट को छीन लिया था.

अब इस सीट पर भी होना हैं उपचुनाव : बिहार विधानसभा सचिवालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद जनप्रतिनिधित्व कानून की विभिन्न धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गयी है. आपको बता दें कि अभी अनंत सिंह की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद मोकामा में उपचुनाव हो रहा है. इसके अलावा गोपालगंज में भी अब उपचुनाव हो रहा है.

Leave a Comment