बिहार के गांव होंगे चकाचक! 1800 करोड़ की लागत से होगा शानदार सड़क का निर्माण, जानिए –

डेस्क : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMJSY) के तहत बिहार में 2600 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। ग्रामीण कार्य विभाग ने इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज भी दिया है। PMJSY के तीसरे चरण के तहत इन सड़कों का निर्माण होगा। PMJSY के तीसरे चरण में बिहार के लिए केंद्र सरकार ने 6162 किलोमीटर सड़कों कीमंजूरी पहले से ही दे रखी है।

केंद्र सरकार ने इनमें से पहले चरण में 1390 किलोमीटर सड़क निर्माण की भी मंजूरी दे दी थी। दूसरे चरण में हाल ही में केंद्र सरकार ने 2172 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी भी दी है। शेष 2600 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव भी भेजा जाना बाकी था। ग्रामीण कार्य विभाग ने ऑनलाइन प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज भी दिया है। केंद्र सरकार ने उन सड़कों के संबंध में आवश्यक जानकारी भी मांगी थी। राज्य सरकार की तरफ से ऑनलाइन ही उसका जवाब दे दिया गया है। अब इसकी महज औपचारिक मंजूरी मिलनी ही बाकी है।

कुल 1800 करोड़ होंगे खर्च : विभागीय अधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार को इन सड़कों के निर्माण कार्य के लिए 1800 करोड़ की मंजूरी देनी होगी। सड़क निर्माण कार्य में खर्च होने वाली राशि में 60 प्रतिशत केंद्र सरकार तो 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार की ओर से खर्च की जाएगी। इस तरह कुल धनराशि में 720 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी, जबकि 1080 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मिलेगा। हालांकि PMJSY में अगर 75 मीटर से लंबा पुल हो तो उसके निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिलेगा।

Leave a Comment