Bihari Reporter

बिहारी रिपोर्टर

रेप की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची युवती से पुलिसवालों ने की बदसलूकी बोले मर क्यों नहीं जाती?

डेस्क : देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में बिहार भी कम नहीं है बिहार के युवा इस वक्त अपनी राह खुद चुनने में सक्षम है और वह अनेकों विभागों में अपनी छाप छोड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भटके हुए युवा भी हैं जो अपने से ज्यादा किसी दूसरे पर भरोसा कर लेते हैं और उनकी जिंदगी बर्बाद होने की कगार पर आ जाती है।

ऐसा ही मामला हमें बिहार के मुजफ्फरपुर में देखने को मिला है जहां पर एक लड़की कोचिंग पढ़ने जा रही थी लेकिन उसको अपने पड़ोस के रिश्तेदार में रह रहे लड़के से प्यार हो गया। यह घटना बोचहां थाना इलाके के एक गांव की है जहाँ पर विकास साहनी नाम के लड़के से पीड़िता को प्यार हो गया और फिर वह उसके साथ भाग गई। ऐसे में विकास ने लड़की को अपने रिश्तेदारों के यहां रखा। कभी अपने दोस्तों के साथ रखा और 3 महीने तक उसके साथ सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया और यौन संबंध बनाता गया। जिसके चलते लड़की गर्भवती हो गई और जब वह गर्भवती हो गई तो विकास नाम का लड़का उसको पुल से कूदने के लिए उकसाने लगा

वह पीड़िता को अखाड़ाघाट पुल के पास ले गया जहां से उसने लड़की को कहा कि तुम खुद मर जाओ लेकिन मैं तुमको अपने साथ नहीं ले जाऊंगा। ऐसे में लड़की परेशान होकर वापस अपने घर चली गई और फिर उसने सारी बात अपने घर वालों को बताइ। ऐसे में पीड़िता लड़की पुलिस थाने भी गई और पुलिस थाने में उसने अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर काटे जिसके चलते पुलिस ने भी पीड़िता लड़की के साथ गलत व्यवहार किया और उसको मर जाने का ताना दिया पुलिस का कहना था कि पहले तो खुद घर छोड़कर भागी हो, उसके बाद घरवालों को परेशान किया अब हमें भी परेशान कर रही हो। इससे बढ़िया तो तुम मर जाओ। जब यह बात एसएसपी और डीएसपी को पता लगी तो उच्च स्तरीय अधिकारी बैजनाथ की मदद से आनन-फानन में पीड़िता की रिपोर्ट लिखी और सख्त कार्यवाही करते हुए पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिया कि गलत करने वालों को सजा जरूर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *