NDA Meeting: 18 जुलाई को NDA की होने वाली है महाबैठक, जानिए कैसे बनेगा 2024 का प्लान

NDA Meeting: 18 जुलाई को NDA की दिल्ली में एक बड़ी बैठक की आयोजित होने वाली है। राजनितिक नजरिए से इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह बैठक बीजेपी के लिए भी बहुत अहम मानी जा रही है क्योंकि ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि बीजेपी के बिछरे हुए सहयोगी वापस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

कैसी है बीजेपी की तैयारी

आपको बता दें की अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश की सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारियों में जुटे रहे हैं। इससे पहले विपक्षियों ने इस चुनाव को लेकर महाबैठक का आयोजन किया था। वहीं अब BJP भी इस चुनाव को जितने के लिए तैयारी में जुट गई है। इसी तैयारी के एक हिस्सा के रूप में आने वाली 18 जुलाई को दिल्ली में NDA के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होने वाला है। वहीं ये कयास लगाए जा रहे हैं की इस महाबैठक का आयोजन दिल्ली के अशोक होटल में किया जा सकता है। वहीं बताया जा रहा है कि BJP आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को कई चरणों में करेंगी। इस चुनाव की तैयारी के लिए BJP ने चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को भी बदल दिया।

कौन कौन होगा इस मीटिंग में शामिल

सुत्रों से मिली खबर के अनुसार इस बैठक में पिछली बार बीजेपी से अलग हुए पार्टी भी शामिल होने जा रहे हैं। इनमें अकली दल से सुखबीर बादल, लोजपा से चिराग पासवान और दक्षिण भारत से टीडीपी के के.चंद्र बाबू नायडू शामिल होंगे। वहीं इस बैठक में शामिल होने के लिए अकाली दल से सुखबीर बादल और लोजपा से चिराग पासवान ने अपनी हामी भर दी है। इसके साथ ही कई अन्य दलों के शामिल होने की खबर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *