ट्विटर पर आया नया शानदार फीचर: अब खुद की आवाज में रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे वॉइस मैसेज

डेस्क / सुमन सौरभ : हाल ही में ट्विटर ने भारत, जापान और ब्राजील में अपना सबसे खास फीचर जारी किया है। जिसका नाम वॉइस मैसेज है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी आवाज रिकॉर्ड करके मैसेज भेजने के साथ-साथ ट्वीट भी कर सकते हैं। वॉइस मैसेज में 140 सेकेंड का ऑडियो नोट भेजा जा सकता है। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।

ऐसे भेज सकेंगे वॉइस मैसेज वॉइस मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले उस मैसेज बॉक्स में जाएं, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं। आपको दाई तरफ वॉइस आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। टैप करते ही अपना मैसेज रिकॉर्ड करें और भेज दें। वॉइस मैसेज भेजने से पहले आप इसे एक बार सुन भी सकते हैं।

फिलहाल एंड्राइड व ओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने कहा है कि ट्विटर के लिए भारतीय बाजार अहम है। यही वजह है कि हम लगातार अपने नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहे हैं और यूजर्स के अनुभव से सेवा को कैसे बेहतर बनाया जाए यह भी सीख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि हम देश में वॉइस मैसेज लाने के लिए उत्साहित हैं। यह फीचर यूजर्स को नया अनुभव देगा।

Leave a Comment