बिहार की बेटी लवली को PM मोदी ने भेजा पत्र, स्नेहिल अभिव्यक्ति गिफ्ट के लिए दिया धन्‍यवाद..

डेस्क : बिहार के भागलपुर जिले के सुल्‍तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत के निवासी निर्दोष मिश्रा की पत्नी लवली रानी ने भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के मौके पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को राखी भेजी थी । इस राखी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के दिन अपनी कलाई पर बांधा और राखी भेजने वाली बहन लवली रानी को पत्र भेजकर धन्यवाद भी कहा।

इस पत्र में लिखा है कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। इस पत्र में लिखा था कि रक्षा सूत्र से भाई-बहन के रिश्ते को प्रगाढ़ करने वाले पर्व पर आपकी इस स्नेहिल अभिव्यक्ति ने मुझे राष्ट्र के लिए निरंतर काम करते रहने की नवीन ऊर्जा से भर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजे गए इस धन्यवाद पत्र को पाकर लवली रानी बेहद गदगद हो गई हैं। लवली रानी ने कहा कि पत्र मिलने के बाद मुझे बहुत ही खुशी हुई हैं।

भागलपुर की लवली रानी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक जनोपयोगी योजनाओं के बारे में लोगों को बताती हैं और सराहना भी करती हैं खासकर वैसी योजनाएं जो जन सरोकार से जुड़ी हैं जैसे जन धन योजना,आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि परियोजना, जैसी प्राथमिक और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी जो भी योजनाएं हैं l लवली रानी के पति निर्दोष कुमार मिश्रा इंडियन रेलवे में भागलपुर में कार्यरत हैं l लवली रानी पिछले 6 साल से लगातार हर वर्ष प्रधानमंत्री मोदी जी को राखी भेजती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें पत्र के माध्यम से धन्यवाद देते रहते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *