सरिया और सीमेंट के दामो मे आई भारी गिरावट 10 से 15 रुपये प्रति किलो कम, हुए दाम

डेस्क : पटना में सरिया का भाव 10 से 15 रुपये प्रति कि‍लो कम हो चुका है. अभी ब्रांड वाले सरिए का भाव 70 रुपये प्रति कि‍लो पर आ गया है. सीमेंट के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है लगभग 10 से 15 रुपये प्रति बोरी घटे है. पटना: मई में सीमेंट के दाम 400 रुपये प्रति बैग तक पहुंच गया था, लेकिन अब इसमे गिरावट के साथ 385 से 390 रुपये प्रति बैग मिल रहा है. वहीं सरिया (छड़) भी 75 रुपये प्रति किलो से घटकर अब 60 रुपये प्रति कि‍लो मिल रहा है. सीमेंट 10 से 15 रुपये सस्ता हुआ जबकि सरि‍या की कीमतों में भी 15 रुपये प्रति कि‍लो की कमी आयी है.

और कम होगी कीमतें : मार्च-अप्रैल में डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से परिवहन खर्च बढ़ने से सीमेंट और सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई थी. केंद्र सरकार ने टैक्स में कमी करते हुए डीजल की कीमत में एक बार में तकरीबन 10 रुपये की कमी कर दी थी.

55 रुपये किलो था सरिया : मार्च में सरिया 55 रुपये किलो मिल रहा था. अप्रैल में इसकी कीमत 70rs थी। मई में यह 75 रुपये किलो तक बिका. अब इसकी कीमत 60 रुपये है और बेस्ट सरिया का भी भाव कम होकर 70 रुपये प्रति कि‍लो पर आ गया है. बिल्डिंग मेटेरियल की कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. अगर हम बात करे मई की तो बालू, ईंट और गि‍ट्टी में 5 हजार रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.
घआइटम———————-मई ————– जून

सरिया (लोकल ब्रांड) —- 75 रुपये —- 60 रुपये प्रति किलो

सरिया (बेस्ट ब्रांड) —- 85 रुपये ——70 रुपये प्रति किलो

सीमेंट —- ————-400 रुपये —– 385 से 390 रुपये /बैग

ईंट —- ————- 5-16 हजार —- 18-20 हजार रुपये/हजार

बालू —- ————- 6000 रुपये —- 8500 रुपये प्रति ट्रैक्टर

गिट्टी —————- 6500 रुपये —- 9000 रुपये प्रति ट्रैक्टर

Leave a Comment