Samsung New Phone: न्वाइज कैंसिलेशन कॉलिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M34 5G, जानिए क्या है इसके फीचर्स

Samsung New Phone: देश में जानी मानी कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज के तहत अपनी नई फोन Samsung Galaxy M34 5G को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस नए फोन में कई नए और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy M34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी भी दी गई है।

कंपनी ने अपनी नई फोन Galaxy M34 5G की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी है जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दिया जाएगा। वहीं कंपनी ने 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,999 रुपये रखी है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे तीन कलर में पेश किया है जिनमें मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वॉटरफॉल ब्लू कलर है। यह फोन अमेजन इंडिया के अलावा सैमसंग के स्टोर से खरीदा सकता है। इसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू की जाएगी।

सैमसंग के इस नए फोन Samsung Galaxy M34 5G में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। इसके साथ ही इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सिस्टम भी दिया गया है। इस फोन में नो शेक मोड का ऑप्शन दिया गया है जिसके लिए कंपनी दावा कर रही है की इस फीचर से ब्लर फ्री वीडियो और फोटो लिया जा सकेगा।इसका दूसरा लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का है वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। इस फोन में फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरे के साथ इस फोन में Monster Shot 2.0 फीचर भी दिया गया है। जिसकी मदद से एक क्लिक में 8 शॉट्स क्लिक किए जा सकते हैं।

वहीं इस फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि दो दिनों का बैकअप देगा। इसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी दिया गया है लेकिन फोन में चार्जर नहीं दिया गया है। इस फोन में वॉयस फोकस फीचर का सिस्टम भी दिया गया है जिससे कॉलिंग या वीडियो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड शोर को खत्म हो जाएगा। वहीं इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, टाईप-सी पोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी दी गई है।

Leave a Comment