Threads New Record: Threads ने केवल दो दिन में बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए इससे पहले किस ऐप ने कितने समय में पार किया था एक करोड़ का आंकड़ा

Threads New Record: दुनिया में स्मार्टफोन के आ जाने के बाद दुनिया सोशल मीडिया और डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रहा है। दुनिया विभिन्न कंपनियां टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में एक से बढकर एक नए सोशल मीडिया एप और एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म को पेश कर रही है। वहीं कई ऐसे ऐप्स है जिसके लिए यूजर्स काफी उत्साहित हैं जिसके कारण महज कुछ घंटों में ही डाउनलोड का आंकड़ा करोड़ के पार हो गया। हम आपको बता रहे हैं मेटा के नए माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Threads के बारे में। Threads को इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली की लॉन्च होने के दूसरे दिन ही इसे 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। वहीं महज कुछ ही घंटे में डाउनलोड की संख्या एक करोड़ से पार हो गई थी। इसके टक्कर की कंपनी ट्विटर को एक करोड़ के आंकड़े को पार करने में दो साल का समय लगा था।

Threads ने बनाए नए रेकॉर्ड

आपको बता दें कि मेटा की नई माइक्रोब्लॉगिंग एप Threads ने सबसे तेज डाउनलोडिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। Threads ने केवल 7 घंटे में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर दिया है। ऐसे में Threads महज कुछ देरो में ही बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखकर ट्विटर सकते में आ गया है। वहीं Threads मेटा के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी सबसे तेज डाउनलोडिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

इससे पहले किस ऐप ने बनाया था रिकॉर्ड?

आपको बता दें कि 1 करोड़ डाउनलोड की संख्या को पार करने में फेसबुक को 10 महीने, इंस्टाग्राम को 2.5 महीने और व्हाट्सएप को करीब एक साल का समय लगा था। वहीं Threads ने इस आंकड़े को केवल 7 घंटे में ही क्रास कर लिया। Threads से पहले सबसे तेज 10 मिलियन डाउनलोड पार करने का रिकॉर्ड ओपनएआई के चैटजीपीटी ने बनाया था। चैटजीपीटी को 10 मिलियन डाउनलोड तक पहुंचने में 5 दिन का समय लगा था। इसके अलावा दूसरे पॉपुलर ऐप नेटफ्लिक्स को इस आंकड़े को पार करने में 3.5 साल और स्पोटिफाई को 5 महीने का समय लगा था।

Leave a Comment